यह जंग तो मैं कब का जीत गया होता,
यारों की दगाबाज़ियो से जो बच गया होता|
दुशवारिये वक़्त पल भर में गुज़र गया होता,
दोस्तों के भरोसे से मैं जो बच गया होता|
दोस्तों के भरोसे से मैं जो बच गया होता|
नक्बते आज़माइशो में कामयाब हो गया होता,
रफ़ीक़ो का निक़ाब जो अयाँ हो गया होता|अपनों की शिकायतों से तो मैं बच गया होता,
दोस्तों के सितम से जो सताया न गया होता|
दुशमनों की दुशमनी का क्या गिला करे 'शकील',
यारों की मेहरबानियों से जो रुलाया न गया होता|
( अयाँ-स्पष्ट, निक़ाब-पर्दा, नक्बत-निर्धनता, रफ़ीक़-मित्र )
No comments:
Post a Comment