Thursday, August 6, 2009

तेरा शहर

हम तेरे शहर से निकले है गुनहगारों की तरह,
आज आज़माए गए है हम खताशियरो की तरह|

तेरी महफ़िल में नज़र उठी परेहजगारो की तरह,
हम पे इल्ज़ाम लगाये गए खतावारो की तरह|

तेरे शहर में आए थे हम वफादारों की तरह,
तेरे क़दमो से ठुकराए गये खाकसरो की तरह|

तेरी खिदमत में था सलाम खिदमतगारो की तरह,
तेरे सलूक़ से उम्मीद न थी हमें पर्ददारो की तरह|

जाने क्यों चले आए तेरे शहर में ग़मख्वारो की तरह,
सताए गए हम 'शकील' तेरे शहर में मैख्वारो की तरह|
(खताशियर -पापी, मैख्वार-शराबी )

No comments:

Post a Comment