Friday, November 27, 2009

इन्सान

जब इंसा से ही इंसा नफ़रत करेगा,
तो ख़ुदा से क्या मोहब्बत करेगा |

जब ख़ुद ही गुमराही पर चलेगा,
तो किस की क्या रहबरी करेगा|

बेअमल हो जब तेरी ही हयात,
तो फ़िर कैसे ख़ुद बंदगी करेगे|

उजाड़ के ख़ुद अपना चमने गुल,
तो कोई कैसे बागवानी करेगा|

बुझा दिए अपने ज़मीर के चिराग़,
तो दुनिया में कैसे रौशनी करगे|

जो ख़ुद बेहयाई की राह पर चलेगा,
फ़िर कोई क्या किसी से हया करेगा|

इन्सान तो वो है इन्सान 'शकील',
जो सारी मख्लूक़ से प्यार करेगा|

(बेअमल-निकम्मा/लोकाचार रहित,
हयात-जीवन,बेहया-बेशर्म,हया-शर्म,
मख्लूक़-मनुष्य,बंदगी-पूजा)

2 comments:

  1. इस ग़ज़ल का मतला बहुत ही खूबसूरत और अर्थपूर्ण है. बधाई.

    ReplyDelete