Friday, March 26, 2010

निगाहें

तेरी निगाहें जिसके सीने से गुज़र जायगी,
ख़ुद जायगी गुज़र,पर सीने में ज़ख्म कर जायगी|

ये दुनिया है मुसाफिरखाना हर कोई जायगा,
एक ज़िंदगी आयगी तो दूसरी बेख़बर जायगी|

जाने कब ये ज़िंदगी गुज़र जायगी,
जायगी जिस वक्त सब को ख़बर कर जायगी|

तेरी हस्ती है बुलबुला, है उम्र का एक हिसाब,
कौन जाने कब एक दम यहाँ से कूच कर जायगी|

जो दे गया एक मुस्कराहट बाग में आकर एक गुल,
देखना गुंचे के सौ टुकड़े, ज़िंदगी कर जायगी|

इम्तिहाँ लेती नही शमा ख़ुद जलकर परवानों का,
क्या ख़बर थी कि ज़िंदगी यूँ खेरात कर जायगी|

ख़ुद--ख़ुद खींच लायगी ज़िंदगी अपनी फ़ना,
बाकी का काम 'शकील' मौत कर जायगी|

Wednesday, March 24, 2010

इम्तिहाँ

चमन से दूर है गुलों का नाम अभी,
की इन्क्लाबे गुलशन है नातमाम अभी|

राहों से दूर मंज़िल का है मुक़ाम अभी,
कदमों को दे और क़ुव्वते रफ़्तार अभी|

क़दम-क़दम पे जहाँ होगा इम्तिहाँ अभी,
मिलेगें राह में ऐसे कुछ मुक़ाम अभी|

अभी तलब को कहाँ कैफे आगाही अभी,
कुछ एहेले अक्ल ले और जुनून से काम अभी|

हर गुल पर नज़र है बागबां की 'शकील',
की गुलिस्ताँ में है हजारों सितमगार अभी|

फ़लक

मै से सेर होती है हर रोज़ तशनगी मेरी,
खूब मज़े से गुज़र रही है अब ज़िंदगी मेरी|


पूजता हूँ बुतखाने में जाकर देवताओं को,
ख़ुदा वाहिद पर मुनहसिर कहाँ बंदगी मेरी|


जिससे चाहता हूँ तबियत बहलाता हूँ अपनी,
जिससे चाहता हूँ बुझा लेता हूँ दिल लगी मेरी|


मन्ज़िलों से भी आगे मन्ज़िले ज़िंदगी मेरी,
मन्ज़िल की जुस्तजू है अब आवारगी मेरी|


मै भी पीता हूँ और साकी भी है साथ मेरे ,
बड़ा ही लुत्फ़ देती है ज़िंदगी--मैकशी मेरी|


पी के बदा अक्सर नशे में डूबा रहता हूँ,
कितनी महफूज़ है गर्दिशे दौरा से बेखुदी मेरी|


हशोखिरद को भी अब है ज़रूरत मेरी,
हसद है ज़माने को अब जिन्दज़ी मेरी|


मेरी परवाज़ में बलान्दियाँ है फ़लक की'शकील'
आसमाँ पर मुतमव्विज़ है अब दीवानगी मेरी|

(मै-शराब, तशनगी-शराब की प्यास, सेर-संतुष्टि, वाहिद-केवल एक, बदा- शराब,हशोखिरद- अक्ल और तमीज़, मुतमव्विज़- मौज मारता हुआ, हसद-ईर्ष्या )

Friday, March 19, 2010

बलंदियो

कुछ कर गुज़र इस क़दर,
कि शोहरत भी तेरा नाम पूछे|

परवाज़ कर उन बलंदियो पर,
कि फ़राज़ भी तेरा नाम पूछे|

लोग राह तय कर ,
मन्ज़िलो पर कयाम करते है|

तू कुछ इस क़दर कर 'शकील'
कि मन्ज़िल तेरा कयाम पूछे|

तोड़ दे सारी किस्मतों करम की बंदिशे,
जो पूछे हकों इंसाफ तो तेरा दर पूछे|


अशर्फुले मख्लूक

यूँ तो हर तरफ है हमारे आदमी ही आदमी,
पर नहीं कोई ग़म मे साथ देने वाला आदमी|

अशर्फुले मख्लूक है इस जहाँ मे आदमी,
पर होता है मुहताज न जाने कब आदमी का आदमी|

जो गया लोट कर न आये,तो किससे पूछे हाले आदमी,
रहते है किस हाल में दुनिया के उस पार आदमी|

है बेकार सारी कोशिशे उरूज,है क़िस्मत का मारा आदमी,
जब तलक क़िस्मत न चमकाए,न चमके आदमी|

ग़म का बोझ कब उठाते है फ़रिश्ते 'शकील',
ग़मज़दा है क़ायनात में आदमी से आदमी|

Thursday, March 11, 2010

नशा

हम जब तेरे दस्त से गुज़र जाते है,
चेहरे पर निशाने ग़म उभर जाते है|

हमने तो पाया इश्क़ मे नशा-ए-क़दीम,
वो कैसे नशे होते जो है उतर जाते है|

इतने खौफ़ जदा है मै से शेख़ साहिब,
नाम मैकदे का लेते है तो डर जाते है|

मैकदा बंद और साक़ी भी है परेशां,
देखना है कि अब रिंद किधर जाते है|

शबे हुस्न से सीख लीजिए निज़ामे जहाँ'शकील',
सहर सादिक ही खुद ब खुद संवर जाते है|